रायपुर में 6 फरवरी से होगी लीजेंड 90 लीग की शुरुआत, थीम सॉन्ग और जर्सी लॉन्च के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंचे रायपुर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 फरवरी से लीजेंड-90 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट में हरभजन सिंह, शाकिब अल-हसन, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे क्रिकेट के महारथी जलवा बिखेरते नजर आएँगे। टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग लेंगी, इनमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना के हाथों में होगी। आज सुरेश रैना टूर्नामेंट के थीम सांग और जर्सी की लॉन्चिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि लीजेंड-90 लीग की शुरुआत 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच मुकाबले से होगी। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें 90 बॉल की एक पारी होगी। 7 फरवरी को राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। इसके बाद अगले दिन से हर रोज 2 मैच खेले जाएंगे। 17 फरवरी को क्वालिफायर मैच होंगे। वहीं 18 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। वहीं गुजरात सैंपआर्मी और बिग बॉयज के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।