मृत अवस्था में मिला तेंदुए का शव, पोस्टमार्टम के बाद होंगे खुलासे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद वनमण्डल के परसुली परिक्षेत्र के एक तेंदुए की मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम के लिए परसुली परिक्षेत्र में सुरक्षित रखा गया है । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार परसुली वन परिक्षेत्र के वन रक्षक चंद्रभान देखमुख वन की रक्षा के लिए सोहागपुर के कक्ष क्रमांक 371 ,372 में मंगलवार को गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक दो से तीन वर्षीय नर तेन्दुआ को मृत अवस्था मे देखे और घटना की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी को दिए घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे तब तक शाम हो जाने के चलते मृत तेंदुए को सुरक्षित परिक्षेत्र कार्यालय परसुली में ले जाकर रखा गया ।

वही मृत तेंदुए के शरीर का पूरा पूरा अंग सुरक्षित होने के चलते तेंदुए की मौत बिजली गिरने जैसे कारणों से होने की चौबीस घण्टे के भीतर होने की आशंका ब्यक्त की जा रही है। वन मृत तेन्दुआ की शरीर को परसुली परिक्षेत्र में लाकर रखा गया है. जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाना है उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की जानकारी मिली।

Exit mobile version