201 दिनों बाद 20 हजार से भी कम नए केस, एक्टिव केस भी 192 दिन बाद सबसे निचले स्तर पर

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। भारत में पिछले एक दिन के अंदर कोरोना के 20 हजार से भी कम मामले आए हैं जो कि पिछले 201 दिन यानी साढ़े छह महीने से भी ज्यादा समय में सबसे कम हैं। यही नहीं देश में एक्टिव केस भी घटकर कुल मामलों का सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं, जो कि बीते साल मार्च के बाद से सबसे निचला स्तर है। वहीं, इस दौरान कोरोना की वजह से 179 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन के अंदर कोरोना के कुल 18 हजार 795 नए केस दर्ज किए हैं। 201 दिन बाद ऐसा हुआ है जब भारत में कोरोना के 20 हजार से कम मामले सामने आए हों।

भारत में फिलहाल कोरोना के 2 लाख 92 हजार 206 एक्टिव मरीज हैं। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है और अब यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले 97.81 फीसदी तक पहुंच गए हैं।

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 26 हजार 30 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में तेज रफ्तार टीकाकरण भी जारी है। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई गई हैं।