छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान नहीं खुलेंगी शराब दुकानें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश में जारी कोरोना के महासंकट ने त्राहिमाम मचा दिया है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई है. एक ओर अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतार है, जो इलाज करवाना चाहते हैं. दूसरी ओर श्मशान घाटों के बाहर भी शवों की कतार है, जो मुक्ति पाना चाहते हैं. लेकिन दोनों ही जगह कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं कुछ शरारतें प्रशासन और सरकार को परेशान कर रही हैं.

सोशल मीडिया में एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जिसके मुुताबिक आबकारी विभाग अब लॉकडाउन के दौरान भी शराब दुकानों को खोलने की तैयारी कर रहा है. लेकिन विभाग ने इस बारे में स्पष्ट कहा है कि- यह पत्र पूरी तरह फर्ज़ी है, ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

Exit mobile version