दुर्ग। तांदुला नदी पर बने आमटी स्टॉप डेम में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला. दोनों युवक मोटरसाइकिल को धोने के लिए आमटी स्टॉप डेम पर गए थे, इस दौरान पैर फिसलने से नदी में डूबे गए थे. मामला अंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को अंडा के रहने वाले मृतक पिता सतन ठाकुर (29 साल) और शिवम पिता विक्की सोनी (19 साल) अपने दोस्तों के साथ अंडा से कुछ दूर विनायकपुर के पास तांदुला नदी पर बने आमटी स्टॉप डैम गए थे.
चुम्मन ने अपनी बाइक को धोने के लिए स्टॉप डैम पर चढ़ाकर शिवम के साथ धो रहा था. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों बाइक के साथ नदी के तेज बहाव में चले गए. दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. आसपास मौजूद लोगों ने अंडा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए बुलाया गया.