रायपुर। मंत्री बनने के बाद मोहन मरकाम ने कहा कि एक बड़ी भूमिका मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि पद की जिम्मेदारी संभालने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 4 साल का अनुभव काम आएगा.
मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल में नई भूमिका मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है. छत्तीसगढ़ की दो करोड़ 80 जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती है. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल मार्गदर्शन में उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
वहीं मोहन मरकाम की पत्नी मैना मरकाम ने चर्चा में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जिस तरह से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह से निभाया है, उसी तरह से वे मंत्री पद की भी जिम्मेदारी को भी निभाएंगे.