लॉटरी के लालच में अधिकारी ने गंवाए साढ़े 6 लाख रुपए

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। कृषि विस्तार अधिकारी लॉटरी के लालच में साढ़े लाख रुपए का ठगी का शिकार हुआ है. ठगों ने अधिकारी को लाखों नगद और पल्सर बाइक लॉटरी में देने का वादा कर अपने झांसे में ले लिया. जब ठगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया, तब जाकर अधिकारी को ठगे जाने का अहसास हुआ. मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के कृषि विभाग में पदस्थ फार्म हाउस प्रभारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निर्भय साहू (60 वर्ष) आॅनलाइन ठगी का शिकार हुए है. कृषि अधिकारी ने मैनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि पिछले 20 महीने में 5 लोगों के अलग-अलग खाते में 39 बार में 6 लाख 72 हजार रुपए डाले हैं.

अधिकारी ने इससे पहले 2 मार्च को मामले की शिकायत एसपी से की थी. शुरूआती जांच के बाद 13 अप्रैल को मैनपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि मामले में आर के बुंदेला जूनियर मैनेजर, सहायक मैनेजर तिवारी, एयरटेल मैनेजर राज देवांगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420(34) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.