छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर खिलेगा कमल, केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को बनाएंगे विश्वगुरु : सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुकी है. समूचा भारत लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं. बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए देश ने अभूतपूर्व प्रगति की.

सीएम साय ने कहा, सरकार में आते ही हमने केवल 3 महीनों में ही छत्तीसगढ़ में मोदी की प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया. हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को विश्वगुरु बनाएंगे.