घटारानी धाम में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। एक प्रेमी जोड़े द्वारा घटारानी धाम में जहर खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। आज सुबह जैसे ही स्थानीय दुकानदारों ने प्रेमी जोड़ी को बेहोशी की हालत में देखा तो इसकी सूचना फिंगेश्वर पुलिस को दी। पुलिस ने प्रेमी जोड़ी को राजिम अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत नाजुक होने पर प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।

पुलिस को मौके से एक लेटर भी बरामद हुआ है। जिसमे युवक पौंड और युवतीं के नागझर गाँव के होने की बात सामने आ रही है। पत्र टूटी फूटी हिंदी भाषा में लिखा गया है जो आसानी से समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर और राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मौके से एक लेटर और बाइक जब्त की गयी है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर प्रेमी जोड़े को खुदकुशी करने पर मजबूर क्यों होना पड़ा।

Chhattisgarh Crimes