श्यामा तंत्र पीठिका द्वारा 23 नवंबर को मां शमशान काली महाउत्सव का करेगी आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर द्वारा 23 नवंबर को महादेवघाट स्थित शमशान घाट में मां शमशान काली का महापूजन का आयोजन करेगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक23/11/2022को सायं 6.53 से 24/11/2022 को सायं4.27मिनट तक अमावस्या तिथि है, इसलिए श्यामा तंत्र पीठिका द्वारा दिनांक23/11/2022 को महा उत्सव के स्वरूप में माँ शमशान काली का निशा बेला में महापूजन एवं 12घंटो का अविरल हवन का आयोजन प्रतिवर्षानुसार महादेव घाट शमशान में किया जाना है । दूरांचल के आगंतुकों के लिए यात्रा व्यय को छोड़कर आवास एवं भोजन तथा पूजन निशुल्क रहेगा।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes