रायपुर। श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर द्वारा 23 नवंबर को महादेवघाट स्थित शमशान घाट में मां शमशान काली का महापूजन का आयोजन करेगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक23/11/2022को सायं 6.53 से 24/11/2022 को सायं4.27मिनट तक अमावस्या तिथि है, इसलिए श्यामा तंत्र पीठिका द्वारा दिनांक23/11/2022 को महा उत्सव के स्वरूप में माँ शमशान काली का निशा बेला में महापूजन एवं 12घंटो का अविरल हवन का आयोजन प्रतिवर्षानुसार महादेव घाट शमशान में किया जाना है । दूरांचल के आगंतुकों के लिए यात्रा व्यय को छोड़कर आवास एवं भोजन तथा पूजन निशुल्क रहेगा।