मामला बसना थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक का शव खून से लथपथ मिला। शव पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान मिले हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। पुलिस मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की हर दिशा में जांच जारी है।