गांव के बुधारू निषाद, कहते हैं कि इस नृत्य में गले से निकाली जानी वाली विशिष्ट आवाज से ही नृत्य की लय, गति और डंडे की चाल बदलती है। गांव में यह नृत्य कला एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिल रही है। शंभू साहू, बताते हैं कि बीते 100 सालों से हमारे पूवर्ज इस नृत्य को करते आ रहे हैं अब हमने इसका जिम्मा संभाला है, लेकिन नई पीढ़ी की इसमें कोई रुचि नहीं दिखती।Holi 2025: कुहकी के भी कई रूप
कुहकी नृत्य भी अनेक प्रकार का होता है। पहला छर्रा, तीन टेहरी, गोल छर्रा, समधीन भेंट और घुस। अभी बिरकोनी के सियान छर्रा और तीन टेहरी का प्रदर्शन करते हैं। होली के अवसर पर इसका आनंद लेने हजारों की भीड़ लगी होती हैक्या कहते हैं सियान
गांव के बुधारू निषाद, शंभू साहू, भीम साहू, हेमलाल साहू, लक्ष्मण साहू, पुनीतराम साहू, दुजेंद्र साहू, बुधारू चक्रधारी, सुकालु निषाद, कुमार साहू बताते हैं कि 10 साल के उम्र से ही होली के अवसर पर कुहकी नृत्य करते आ रहे हैं। हमारे पुरखों ने इस सांस्कृतिक कला की नींव रखी थी। उसे हमने आगे बढ़ाया।
पशुपालक कृषकों का नृत्य
कुहकी डंडा नृत्य छत्तीसगढ़ के पशुपालक कृषकों का पारंपरिक नृत्य है। पहले कृषि और पशुपालन करने वाले ग्रामीण प्राय: हाथों में डंडे लेकर चलते थे। फागुनी उमंग में डंडों से ही संगीत की तरंग निकाल लेते थे। इस नृत्य का किसी जाति विशेष से कोई संबंध नहीं है। हां यह नृत्य केवल पुरुष ही करते हैं। इस नृत्य में तीव्र डंडा चालन जोखिम भरा होता है।