पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा सहित छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार आकाश सोनी एवं अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार कार्यक्रम मे शामिल होकर लोगो से किया सुरक्षित यातायात की अपील
पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा के नेतृत्व मे मैनपुर नगर मे विशाल मोटरसायकल रैली निकाली गई सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर हर नागरिक को जागरूक बनाने के उदेश्य से निकाली गई इस बाईक रैली मे आम लोग हेलमेट पहने बड़ी संख्या मे शामिल हुए सायरन और रैली मे नारों से पूरा मैनपुर गूंज उठा। हेलमेट पहनो, सीट बेल्ट लगाओ, सुरक्षित यातायात करो ज़िंदगी बचाओ के नारो के साथ बाईक रैली कार्यक्रम स्थल मुख्य बस स्टैण्ड मैनपुर पहुंँची जहां विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह पहली बार था जब ग्रामीण क्षेत्र में इस स्तर का तकनीकी और सेवामूलक आयोजन देखने को मिला, जिसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम मे गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है निश्चित रूप से आने वाले समय मे इसका बेहतर परिणाम सामने आयेगा उन्होने कहा हम सबको यातायात नियमो का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होने आगे कहा नशा और सड़क दुर्घटना एक दूसरे के पूरक हैं नशे की हालात में वाहन चलाने से ज्यादातर दुर्घटना हो रही हैं। प्रतिवर्ष सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके न केवल हम अपनी जान की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं। श्री राखेजा ने कहा कहीं भी ट्रैफिक नियमो का कोई उल्लंधन किया जा रहा है तो उसका वीडियों बनाकर पुलिस को भेजे और तत्काल ईनाम पायें। एसडीओपी पुलिस मैनपुर विकास पाटले ने कहा आज का यह सफल कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा सर के मार्गदर्शन और मैनपुर के नागरिकों के सहयोग से संभव हुई है उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में भी गरियाबंद सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना रहे और नागरिकों को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कार्यक्रम को सरपंच मैनपुर श्रीमती हनीता नायक, थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा, देवभोग थाना प्रभारी फैजल खान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा, देवभोग थाना प्रभारी फैजल खान, तहसीलदार मैनपुर जी.एल साहू, सरपंच हनीता नायक, हनीफ मेमन, नंदकिशोर चौबे, वरिष्ठ व्यवसायी गफ्फू मेमन, हुलार ठाकुर, जाकिर रजा, सरपंच मैनपुर कला गज्जू नेगी, सरिता सेन, शेख हसन खान, रूपेश साहू, राधेश्याम पटेल, ईतेश सोनी, नरेश सिन्हा, दिनेश सिन्हा, भागवती श्रीवास्तव, मोहन कुशवाहा, पुलस्त शर्मा, सुनील पटेल, देवकी तिरधारी, तिरनाथ नायक, नंदकिशोर पटेल, बलदेव नायक, पारेश्वर, खेलन साहू, रामदास वैष्णव, सेवन पुजारी, लालाराम पटेल, मनोज पांडेय, तिजेश्वर सोनवानी, विनय साहू, जितेन्द्र साहू, संतोष साहू, संतोष ध्रुव, कैलाश ध्रुव, अजीत लाल, तीव सोनी सहित नगरवासी अंचलवासी उपस्थित थे।
ग्रामीणो के लिए निशुल्क लर्निंग लाईसेंस बनाने लगी है भीड़
कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई संयुक्त विभागीय प्रदर्शनी में गरियाबंद ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और स्वास्थ्य विभाग ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। यहां लोगों को मौके पर ही निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का अवसर मिला। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच करवाई।
छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेता आकाश सोनी और अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ने शानदार प्रस्तुति दिया
जगरूकता कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ फिल्म की जानीमानी अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार और अभिनेता आकाश सोनी ने भी लोगो को सड़क सुरक्षा के संबंध मे जानकारी देते हुए डांस प्रस्तुत किया और लोगो की भीड़ उनके प्रस्तुति को देखने उमड़ पड़ी आकाश सोनी ने कहा, हीरो वही है जो नियम माने, और दूसरों की जान की कद्र करे। हेलमेट पहनना स्टाइल नहीं, समझदारी है। इस दौरान ट्रैफिक नियमो का पालन करने वाले लोगो के साथ ही ग्राम में स्वच्छता के प्रति कार्य करने वाले जागरूक लोगो को प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा द्वारा सम्मानित किया गया। चित्रकला एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वालो को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया।