दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेता हिरासत में

नई दिल्ली। राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में ED मुख्यालय में 11:00 बजे पेश होंगे। इसके विरोध में कांग्रेस देशभर के ED कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के सांसद के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता उनके साथ ED कार्यालय तक जाएंगे। राहुल गांधी से जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में ले लिया है।

हमने भाजपा की तरह देश की संपत्तियां नहीं बेची : सुरजेवाला

राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- नेशनल हेराल्ड में कोई घोटाला नहीं हुआ। नेशनल हेराल्ड कंपनी ने यंग इंडिया कंपनी का बकाया चुकाया है और कर्मचारियों का वेतन दिया। हमने भाजपा सरकार की तरह भारत की सरकारी संपत्तियों को बेचा नहीं है।

एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा- हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालने की कोशिश की थी, लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए।

आज असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अफसर करेंगे पूछताछ

ED सूत्रों की मानें तो आज राहुल से असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी पूछताछ करेंगे। पूछताछ सामान्य तरीके से की जाएगी, जैसे बाकी आने वाले लोगों से की जाती है। जांच के दौरान राहुल गांधी अपना मोबाइल फोन यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही अपने किसी साथी राजनेता को उनके साथ ED कार्यालय में अंदर आने की इजाजत नहीं है।