दूसरी घटना मरवाही रेंज के पीपरडोल के पास की है। यहां एक भालू जंगल से निकलकर कोटमी-मरवाही मुख्य मार्ग के किनारे पहुंच गया। भालू को देख राहगीरों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहली घटना में युवक घायल
35 वर्षीय मंगल सिंह 20 जून की सुबह आम तोड़ने गए थे। इसी दौरान भालू से उनका सामना हो गया। भालू के हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। मंगल सिंह की हालत अभी भी गंभीर है।
भोजन की तलाश में पहुंचा भालू
पीपरडोल और माड़ाकोट का पहाड़ी क्षेत्र भालुओं का प्राकृतिक आवास है। भोजन की तलाश में भालू यहां अक्सर विचरण करते देखे जाते हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और भालू को परेशान न करने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग दोनों घटनाओं की जांच कर रहे हैं।