अभियंता कार्यालय में चाकू की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने की 13 लाख की लूट

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच बिलासपुर सहायक अभियंता कार्यालय में 13 लाख रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय की है। लूट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद सभी नकाबपोश सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आज तीन से चार नकाबपोश बदमाश दयालबंद सहायक अभियंता कार्यालय में घुसे। यहां पर चाकू की नोक पर एटीपी ऑपरेटर बीरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू टिकाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस और सायबर सेल की टीम खंगाल रही है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version