राजमिस्त्री पति ने औज़ार से फोड़ दिया पत्नी का चेहरा और सिर, आरोपी गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री पति ने अपनी पत्नी का चेहरा और सिर औज़ार से फोड़ दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सबका दिल दहल गया। मामला पत्नी के भाई द्वारा घर पर बेगा लेकर आने का था जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि राजमिस्त्री पति ने पत्नी के सिर व चेहरे पर बेरहमी से हथौड़ी से वार कर फोड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुँची खम्हारडीह पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार किया और घायल महिला को इलाज़ के लिए गंभीर अवस्था में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया।

पूछताछ में महिला के बेटे गेंदलाल निषाद ने बताया कि उसके पिता मनहरण निषाद बारिश के चलते काम पर नहीं गए थे,पिता ने गेंदलाल की माता पार्वती निषाद से शराब पीकर विवाद किया और इसी दौरान मनहरण ने हथियार से वार कर पार्वती की हत्या करने का प्रयास किया।

Exit mobile version