तेलघानी नाका इलाके के ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के तेलघानी नाका इलाके के एक मकान में आग लग गई। इस घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर एक के बाद एक पहुंची। फायर फाइटर मौके पर रेस्क्यू के काम में जुटे। इस घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। हालांकि लाखों का सामान इस हादसे में जलकर खाक होने की जानकारी मिल रही है।

हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन के पीछे रामनगर से लगे मोहल्ले में हुआ है। इस इलाके में जूट के कई गोदाम भी हैं। इसे देखते हुए फायर डिपार्टमेंट की टीम काफी एहतियात बरतते हुए ऑपरेशन चला रही है। खबर मिली है कि जिस मकान में आग लगी उसमें कोई गोदाम भी था। आस-पास के मकान में आग न फैले इसका ध्यान रखा जा रहा है। हादसे की खबर पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए थे, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को सुरक्षित वहां से हटा लिया है। इलाके की बिजली करीब 2 घंटे से बंद है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।