मेडिकल संचालक देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

 पिथौरा। महासमुंद जिले के बसना पुलिस ने देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ओडिशा निवासी आरोपी मलय साहू (38 वर्ष) का लखमरा में खुद मेडिकल स्टोर है. उसके पास से 1 हजार 136 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक क्रमांक ओडी 17 बी 1548 में पायवोन स्पास प्लस कैप्सूल ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में महासमुंद ला जा रहा है. सायबर सेल की टीम और थाना बसना की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहों पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान आरोपी मलय साहू को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो बाइक के डिक्की से 1 हजार 136 नग पायवोन स्पास प्लस, स्पस्मो-ट्रॉक्सीवन प्लस कैप्सूल मिला. जिसकी कीमत 25 हजार रुपए है. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बरगढ़ से लाकर अवैध विक्रय करना स्वीकार किया है. आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास एक नग देशी तमंचा भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ बसना थाने में नारकोटिक्स एक्ट और आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है