राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के लिए बागबाहरा में बैठक सम्पन्न

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी के संदर्भ में घर परिवार की सर्वे कराए जाने हेतु राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के लिए बैठक खल्लारी विधानसभा के प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में विधायक निवास बागबाहरा में सम्पन्न हुई।

आइए जानते हैं क्या है राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान?

कोरोना से हुई स्वास्थगत, आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षति के वास्तविक आंकड़े केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना महामारी से प्रभावित घर- परिवारों के आर्थिक तथा स्वास्थगत वास्तविक स्थिति के आकलन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक गांव में पहुंचकर घर परिवार का सर्वे कराए जाने के लिए जो अभियान जारी किया गया है उसे राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान का नाम दिया गया है। जो प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक रहेगा ।
इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रत्येक जिले में आउटरीच अभियान प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को इस अभियान के विषय में जानकारी देते हुए राज्य के समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों एवं नगरी निकाय क्षेत्रों में 10-10 कोरोना योद्धा नियुक्त किया गया ।

जिनके द्वारा गांव गांव जाकर प्रत्येक परिवार तथा घर का कोरोना महामारी से प्रभावित घर परिवारों के आर्थिक तथा स्वास्थगत वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा।
इन कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ सेक्टर प्रभारी, स्थानीय पदाधिकारी और कांग्रेस जन भी अपने क्षेत्र के गांव का भ्रमण करके अधिक से अधिक परिवारों से मिलकर जानकारी एकत्रित करेंगे। और उक्त एकत्रित हुई जानकारी को जिला और ब्लॉक स्तर में निर्मित आउटरीच प्रोग्राम के कंट्रोल रूम जिसका जिले व ब्लाक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया जाएगा वहां भेजेंगे। ताकि कोरोना से हुई वास्तविक क्षति का पता लगाया जा सके।

उक्त राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के लिए आवश्यक बैठक विधायक निवास बागबाहरा में बुलाई गई जिसे आउटरीच अभियान के विधानसभा प्रभारी संजय शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जिला महामंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, ओमप्रकाश साहू, बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने क्रमशः बैठक को संबोधित किया| अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक का संचालन एल्डरमैन नवनीत सलूजा के द्वारा किया गया वही पूर्णता पर आभार प्रदर्शन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमैन विष्णु महानंद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण रवि निषाद, दाऊ लाल चंद्राकर, गिरीश पटेल पंकज हरपाल बड़ा खान जितेंद्र बंजारे, निर्मल जैन, फुलसिंह ध्रुव, हबे लाल यादव, दुर्गा सागर ,पंकज शर्मा, मुलायम सिंह, नवीन यादव ,,मंता राम यादव, कैलाश यादव, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर , देवेश साहू ,लखबीर सिंह छाबड़ा , चंद्रहास साहू ,भक्त राम मांझी, राजेश सोनी, बलवीर बग्गा, मेघराज हेमंत साहू ,रेखराम बाघ, सालिक राम चक्रधारी, दिनेश मोगरे, मयंक शर्मा ,राकेश शर्मा ,लखन बघेल, राहुल सलूजा, तोरण दास बैरागी, ललित नारंग, ओम प्रकाश साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।