अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का बैठक बोईरगांव में संपन्न

  • विष्णु देव सरकार से अंशकालिन से पूर्णकालिक करने की पूरी उम्मीद : तुमनाथ माँझी
  • मुख्यमंत्री के अभिनंदन एवं सम्मेलन समारोह में शामिल होने मैनपुर विकासखंड के 372 अंशकालिक सफाई कर्मचारी पहुंचेंगे जशपुर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम / मैनपुर। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले मैनपुर विकासखंड के 372 सफाई कर्मचारियों का आवश्यक बैठक बोईरगांव में 4/ 2/2024 दिन रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मैनपुर विकासखंड के सफाई कर्मचारी शामिल होकर मुद्दे आधारित चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

संघ के मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष तुमनाथ मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश स्तरीय मार्ग निर्देशानुसार जानकारी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अभिनंदन एवं सम्मेलन समारोह में कांसाबेल टांगर गांव जिला जशपुर पहुंच रहे हैं।
जहां छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंड से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पहुंचेंगे उसमें मैनपुर ब्लॉक के समस्त अंश कालीन सफाई कर्मचारियों को पहुंँचने के लिए आग्रह किया गया। आगे श्री मांझी ने बताया की स्कूलों में साफ सफाई का काम करते करते 13 वर्ष बीत गई जिसकी राशि 3325 रूपये ही मिलता है।
जिसमें परिवार का भरण पोषण मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। सफाई कर्मचारियों की मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन लेकिन पिछले सरकार ने हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया।

हमें अपने हक अधिकार से वंचित किया गया इस बार विष्णु देव सरकार से उम्मीद जगी है हमारी मांगों को संज्ञान में लेकर पूर्णकालीन व कलेक्टर दर का दर्जा देंगे।

विष्णु देव सरकार ने प्रदेश स्तरीय संगठन के आग्रह को स्वीकार करते हुए विभागीय मंत्रिमंडल के साथ जशपुर पहुंँच रहे हैं जहां हमारी मांगों को रखने का हमें मौका दिया है हम उसके लिए बहुत आभारी हैं। इसके अलावा बैठक में और भी चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।

  • वरीयता सूची के आधार पर वार्षिक शुल्क राशि जमा करने बाबत
  • महीना के 20 तारीख तक संकुल अध्यक्ष के द्वारा स्वीपर प्रपत्र बोईओ ऑफिस में जमा करने बाबत
  • भगवान ना करें लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है स्कूल सफाई कर्मचारी का आकस्मिक देहांत हो जाने पर उनके परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रत्येक संकुल से ₹200 देने बाबत
  • वार्षिक शुल्क ₹500 जमा किए जाने बाबत
  • बरगांव प्राथमिक शाला में ईश्वर सोरी को सफाई कर्मचारी नियुक्ति के लिए प्रस्ताव पारित कर कुरुभाँठा माध्यमिक शाला में सुभाष राम को नियुक्ति के लिए प्रस्तावित किया गया।
  • बैठक में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ विकासखंड मैनपुर के अध्यक्ष तुम नाथ मांँझी,उपाध्यक्ष बहुर सिंह मरकाम, कोषाध्यक्ष पवन जगत, सचिव हीरा सिंह नागेश, सह सचिव कुबेर यादव, सह उपाध्यक्ष चैतू राम यादव, संचालक जन्मजेय मांझी, लाल सिंह यादव व योगेश नायक मीडिया प्रभारी, संरक्षक ललित कश्यप, सरस्वती नेताम, प्रेमलता सागर, ममता नेताम सहित दुर्योधन यादव, छबि मरकाम,पुस्तक नेताम,उमेश कश्यप,गंगाधर मांझी,टंकेश ध्रुव, गणेश नागेश, हेमनाथ मरकाम, नंदकिशोर नागेश, हेमलाल ध्रुव सहित समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी शामिल रहे।