विधायक निज निवास नाहनबिरी में भेंट मुलाकात

विधायक जनक ध्रुव ने अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के मांग को विधानसभा में उठाने का दिया आश्वासन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव से आज सुबह 13 जुलाई को उनके निज निवास नाहनबिरी में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के मुखियाओं ने सौजन्य भेंट मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांग अंशकालिन से पूर्ण कालीन जो वर्षों से लंबित है। जिनका मांग पत्र सौपा गया।

संघ के मुखियाओं ने कहा कि स्कूलों में साफ सफाई का काम करते हुए 13 वर्ष बीत गई जिसकी राशि मासिक 3325 रूपये मिलता है।जिसमें परिवार का भरण पोषण मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के जायज मांग को गंभीरता से सुनते हुए विधायक जनक ध्रुव ने प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठाने का आश्वसन दिया।