मैनपुर छात्रावास के कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर दिए ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। मैनपुर ग्राम के छात्रावास में कार्य किये कर्मचारियो ने वेतन की मांग को लेकर अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। वही ज्ञापन के आधार पे कर्मचारियो ने बताया कि 100 सीटर राष्ट्रीय माध्यमिक कन्या छात्रावास मैनपुर जिला में कार्यरत गौरी यादव ( चौकीदार ) नीता सेन ( रसोईया ) ईश्वरी यादव ( सहा . रसोईया ) सावित्री यादव(सहा रसोईया ) के रूप में उक्त छात्रावास संस्था में विभिन्न पदों पर रह कार्यों का सम्पादन किया है लेकिन उन कर्मचारियो को विगत 17 माह से किये गये कार्यों का वेतन मानदेय संस्था अधीक्षिका उषा वैष्ण्व के द्वारा प्रदाय नही किया जा रहा है।

उक्त सम्बंध में उन्हें बार बार बोले जाने पर हमेशा आज कल में मिल जाने की बात कह कर अब तक वेतन प्रदाय नही किया गया है । जबकि विकास खंड देवभोग में इसी समतुल्य की संस्था सहित मैनपुर के भी अन्य छात्रावासों में कार्यरत कर्मचारियों को लगातार वेतन प्रदान किया जा रहा है ।

वही 100 सीटर कन्या छात्रावास का कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में सविलयन हो जाने से उक्त संस्था के अधीक्षिका द्वारा उक्त कर्मचारियो को मौखिक रूप से बोलकर उनके कार्यों से पृथक कर दिया गया है।जिसके चलते कार्यरत दिवस 17 माह का वेतन प्रदाय कर उक्त अधीक्षिका प्रर अनुशासनात्क कार्यवाही किये जाने की मांग किया गया