रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। अभी हाल ही में राज्य के जगदलपुर-रायपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। अब रायपुर, अम्बिकापुर से बनारस हवाई सेवा प्रारम्भ करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री बघेल को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने पत्र लिखकर रायपुर, अम्बिकापुर से बनारस हवाई सेवा शीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया है।
मंत्री भगत ने लिखा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में भौगोलिक दृष्टि से कई मामलों में अपार संभावनाएं होने के बावजूद हवाई सेवा का बाट जोह रहा है। अम्बिकापुर के दरिमा हवाई अड्डा 1500 मीटर की हवाई पटटी समेत कई अर्हताएं पूरी करता है। उत्तरी क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा और सांस्कृतिक एवं पर्यटान के क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए हवाई सेवा जरूरी है । मंत्री भगत ने जगदलपुर -रायपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि राज्य के दक्षिण क्षेत्र में इस हवाई सेवा से लोंगों की सुविधाएं बढ़ी है। इससे चिकित्सा, शिक्षा और सांस्कृतिक एवं पर्यटान के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा ।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट को अपग्रेड करवाने के लिये मंत्री अमरजीत भगत ने निरंतर प्रयास कर रहे हैं । इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सरगुजा जिले के अंबिकापुर (दरिमा) हवाई अड्डे का श्रेणी में सुधार करते हुए 3-सी केटेगिरी में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया था।