मंत्री लखमा ने सादगी से मनाया जन्मदिन : विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने दी बधाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का जन्मदिन आज उनके शंकर नगर स्थित उनके शासकीय निवास में केक काटकर बड़े ही शालीनता से मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने लखमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम, संसदीय सचिव यू.डी. मिन्ज सहित निगम मंडल के अध्यक्षगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version