मंत्री उमेश पटेल कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल 2688 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 27369 हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री उमेश पटेल भी पूर्ण संक्रमित हो गए हैं। जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

ट्वीट कर कहा कि कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये।

बता दे उमेश पटेल छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री है।