नाबालिग पर ज्वलनशील पाउडर से अटैक, बुरी तरह से झुलसा चेहरा, अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग पर अज्ञात बदमाशों ने ज्वलनशील पाउडर फेंककर फरार हो गए. इस हमले में बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है, हमले के बाद उसे तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्रदेश की राजधानी में दिन दहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है। वहीं वारदात की सूचना के बाद डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे सभी सुरागों को खंगाल रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।