रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अजीब घटना सामने आई है। अपराध को लेकर लोग इसके सतर्क हो गए हैं, कि अब बिना-जांच पड़ताल के खुद ही फैसला कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे घटनाओं का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में गलत तरह से प्रसारित कर अफवाह फैला लोगों को डरा रहे हैं। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवार पारा इलाके में बच्चा चोरी के शक में बाबाओं के साथ बदसलूकी का है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। जिसके बाद ऐसी किसी भी घटना के घटित नहीं होने की पुष्टि पर बाबाओं को छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए वीडियो को कहीं भी शेयर ना करने की अपील भी की है।
दरअसल, तीन जुलाई को रविग्राम के पहली कक्षा का एक बालक स्कूल से जल्दी छुट्टी हो जाने पर घर जाने के लिए निकला और घर न पहुंच कर एक दुकान के पास बैठकर रो रहा था। बालक की मां स्कूल गई, तो स्कूल से छुट्टी होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर बालक की मां अपने पुत्र को ढूढ़ते हुए निकली और पुत्र दुकान के पास मिला। इसी दौरान दौरान विपरीत दिशा से बैलगाड़ी में सवार अन्य राज्यों के चार से पांच बाबा गुजर रहे थे, जिन्हें आस-पास के लोग देखकर बच्चा चोर कहकर शोर मचाते हुए बाबाओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जिसका एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना तेलीबांधा पुलिस टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। और मामले की तस्दीक की गई। तस्दीक करने पर इस प्रकार का कोई भी घटना घटित होना नहीं पाया गया। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने जांच के बाद पाया कि यह सिर्फ अफवाह मात्र है। इस पर पुलिस ने ऐसे किसी भी वीडियो को प्रसारित न करने की अपील की है।