महासमुंद। लॉकडाउन और चालकों के आंदोलन के बाद सोमवार से मुख्यालय में बसों का परिचालन शुरू हो गया है। पहले दिन रायपुर रूट पर सर्वाधिक बसें वहीं बागबाहरा में एक और अन्य रूटों में एक भी बसें नहीं चली। पहले दिन रायपुर में दोपहर तक करीब 6 बजें चली, जिसमें लगभग सभी बसों में 5-10 बसें यात्रियों ने सफर किया। इधर बागबाहरा रूट में भी बस चलने की जानकारी मिलने के बाद बसों में यात्री नजर आए। बसों में यात्री मिलने के बाद संचालकों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में रूटों में बसों की संख्या बढ़ेगी। लम्बे समय बाद बसें चलने से यात्रियों को भी सफर करने में आसानी होगी। बता दें कि लाकडाउन और चालकों की हड़ताल के बाद मुख्यालय में बस चलने का फायदा संचालक, चालक और यात्रियों को मिलेगा।
त्योहारी सीजन में बसों में दिखेंगे यात्री
संचालकों की मानें तो आगामी कुछ दिनों बाद नवरात्र प्रारंभ होने वाला है और इसके बाद दिवाली त्यौहार है जिससे संचालकों को बसों में अधिक यात्री मिलने की संभावना है। बसें चलने से संचालकों को भी अपने कारोबार के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद नजर आ रही है।
चालकों को मिला रोजगार
बसों के शुरू होने से लाकडाउन के बाद से खाली बैठै चालक-परिचालकों को भी रोजगार मिल गया है। पिछले पांच माह से बेरोजगार बैठे चालक-परिचालकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। हालांकि अभी भी कई चालक हैं जो पूरी बसें न चलने से खाली हैं।