2 बच्चों के साथ मां ने पीया जहर, बेटे की हुई मौत…

Chhattisgarh Crimes

कटघोरा। जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया. इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई, वहीं बेटी के साथ मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव की है, जहां निवासरत मधु कश्यप ने अपनी 7 साल की बेटी और 4 साल के बेटे के साथ जहर का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही महिला और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. वहीं मां को कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और उनकी 7 वर्षीय बेटी का कोरबा के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

बांकीमोगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.