नवजात शिशु को जन्म देने के बाद मां ने लगाई फांसी, परिवार में छाया मातम

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात शिशु की मां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के भाषा मुंडा की है. घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसव के कुछ दिन बाद से नवजात और मां निजी अस्पताल में भर्ती था. रात को शिशु को दूध पिलाने के बाद से मां लापता थी. सुबह हॉस्पिटल से कुछ ही दूरी पर एक टपरी पर उनकी लाश लटकी मिली. घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.