बहू को बचाने आई सास, करंट लगने से दोनों की मौत, लोहे के तार पर सुखा रही थी कपड़े

Chhattisgarh Crimes

दमोह। नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम खेजरा कला गांव में शुक्रवार सुबह कपड़े सुखाते समय बहू करंट की चपेट में आ गई। बहू को बचाने आई सास को भी करंट लग गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बचाने आई पड़ोसन भी करंट की चपेट में आई

जानकारी के अनुसार बहू क्रांति पति मोहन रजक (27) सुबह 7 बजे लोहे के तार पर कपड़े सुखा रही थी। तभी कोई बिजली की डोरी इस लोहे के तार में टच हो गई जिसमें कट लगा था इसलिए बहू को करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर सास उसे बचाने आई तो उसे भी करंट लग गया। दोनों की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

पड़ोसियों ने बिजली बंद कर तीनों को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां सास, बहू को मृत घोषित कर दिया गया और पड़ोसन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच कर रहे हैं कि आखिर करंट कैसे फैल गया।