मध्यप्रदेश: शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या

Chhattisgarh Crimes

इंदौर। शिवसेना की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख रमेश साहू की अज्ञात बदमाश ने मंगलवार देर रात इंदौर में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, रमेश साहू की पत्नी और बेटी को आरोपी ने चोट पहुंचाई है।

तेजाजी नगर के थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बुधवार को बताया कि शिवसेना की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख 70 वर्षीय रमेश साहू इंदौर-खंडवा रोड पर उमड़ीखेड़ा गांव में ढाबा चलाते थे। इसी ढाबे में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाश ने उनके सीने पर गोली मारकर उनकी जान ले ली।

उन्होंने बताया, हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच चल रही है। भदौरिया ने बताया कि साहू इन दिनों शिवसेना में सक्रिय नहीं थे। हत्याकांड को लेकर उनके परिजन और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वारदात के संबंध में सुराग मिल सके।

सियासी जानकारों ने बताया कि साहू 1990 के दशक में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख रहे थे और उस वक्त उन्होंने कई आंदोलनों की अगुवाई की थी। वहीं, परिजनों के मुताबिक लूट की नीयत से हत्या की गई है।

मृतक रमेश का पहले तेजाजी नगर और सदर बाजार थाने में आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इन बातों का ख्याल रखते हुए पुलिस पुरानी रंजिश के मामले को लेकर भी जांच कर रही है। वहीं, हत्या के बारे में पता चलते ही सीएसपी, एएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version