नव निर्वाचित विधायक के संग क्षेत्र के सासंद जनता का आभार प्रदर्शन करने पहुंचे छुरा नगर

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. कल देर शाम छुरा नगर में क्षेत्र के नवनिर्वाचीत विधायक रोहित साहू व सासंद चुन्नीलाल का आगमन हुआ जहां लोगों ने उनका डीजे एवं आतीस बाली कर भव्य स्वागत किया । वहीं बजरंग चौक पर अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में नवनिर्वाचित विधायक को तराजू पर नारियल से तौला गया तो स्वर्ण जयंती चौक पर युवा मोर्चा मंडल के तत्वावधान में जेसीबी मशीन से उठाकर फूलों की बारिश की गई।

Chhattisgarh Crimes

वहीं नगर के भव्य ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर पहुंचकर दोनों ने पुजा अर्चना कर मत्था टेका। तत्पश्चात नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल चलते हुए सभी को जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर पंचायत के पास सभा स्थल पहुंचे जहां पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं मंच से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के द्वारा किए सभी वादों को निभाने की बात कही।

साथ ही सांसद चुन्नी लाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभी गारंटी पुरी होगी और क्षेत्र की हर मुद्दे व समस्याओं को हल करने की हर मुमकिन कोशिश करने की बात कही। साथ ही सांसद ने कहा कि सिकासार डायवर्सन से अतिरिक्त पानी से छुरा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधा एवं गरियाबंद जिले को रेल लाईन से जोड़ने हेतु हमने हमारे शीर्ष नेताओं एवं प्रशासनिक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं और बहुत जल्द क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा और जिले में रेलवे की सुविधा उपलब्ध होगी । और 3100 रुपये में धान खरीदी के सवाल पर मंत्रीमंडल की बैठक के बाद जानकारी देने की बात कही गई।

वहीं पत्रकारों के सवाल पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 108 वाहन पर एक शिफ्ट में चालक रखने एवं रात्रिकालीन चालक नहीं होने से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी व 108 वाहन में मरीज के साथ एमटी साथ नहीं होने की बात पर संबंधित अधिकारियों से बात करने की बात कही। एवं भाजपा सरकार के 2010-11 में रमन सिंग के मुख्यमंत्री रहते छत्तीसगढ़ के दो युवा पत्रकारों की गोली मारकर हत्या किये जाने और अब तक परिजनों को न्याय नहीं मिल पाने के सवाल पर विस्तृत जानकारी लेकर छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा कर रूबरू कराते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही।