भूकंप से बचने 7वीं मंजिल से नीचे दौड़ पड़े सांसद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज का सातवें फ्लोर से नीचे दौड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने गनमैन के साथ सीढ़ियों से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल दिल्ली-NCR में रात करीब 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान दीपक बैज अपने फ्लैट से दौड़ते हुए नीचे उतर रहे थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही।

संसद सत्र में शामिल होने के लिए 12 मार्च से दीपक बैज दिल्ली में हैं। मंगलवार रात को जब वे गोमती अपार्टमेंट के सरकारी फ्लैट में बस्तर के कुछ कार्यकर्ता और गनमैन के साथ मौजूद थे, उसी वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटके के दौरान दीपक बैज ने कमरे में रखे एक गमले का वीडियो भी बनाया है, जिसमें गमला साफतौर पर हिलता नजर आया। जब भूकंप के तेज झटके उन्हें महसूस हुए, तब उन्होंने अपार्टमेंट में रहना सुरक्षित नहीं समझा और गनमैन व कार्यकर्ताओं के साथ 7वीं मंजिल से नीचे दौड़ते हुए नीचे उतरे।

भूकंप आने पर लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

भूकंप के दौरान कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यही वजह है कि सांसद दीपक बैज ने भी नीचे उतरने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। दरअसल भूकंप आने पर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है, ऐसे में लिफ्ट रुक भी सकती है। अगर भूकंप अधिक तीव्रता वाला है, तो इससे लिफ्ट के नीचे गिरने की आशंका भी रहती है।

अफगानिस्तान था भूकंप का केंद्र

मंगलवार को उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक, रात 10 बजकर 17 मिनट पर अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किलोमीटर की दूरी पर ये झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भारत में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733v1XI3O7S47Nr1wd1RtDOIv19YfYPuPY62525995

Exit mobile version