मुंगेली के लोरमी क्षेत्र के महरपुर गांव में एक राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुंगेली के लोरमी क्षेत्र के महरपुर गांव में एक राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतChhattisgarh Crimes हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विभीषण लहरे के रूप में हुई है। मृतक के पिता द्वारिका लहरे ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 7 अप्रैल की सुबह मिस्त्री के काम के लिए घर से निकला थारात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उन्होंने लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन विभीषण की लाश एक खेत में पड़ी मिली।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक को शराब पीने की लत थी। जिस खेत में शव मिला, वह क्षेत्र शराब पीने वालों का अड्डा माना जाता है। मौके से बड़ी संख्या में खाली डिस्पोजल गिलास और शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।

 

पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।

Exit mobile version