नए वित्त वर्ष के लिए नगर निगम ने शुरू किया संपत्ति कर लेना, अप्रैल में टैक्स जमा करने पर मिलेगी 6 प्रतिशत की छूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. नगर निगम रायपुर ने नए वित्त वर्ष के लिए संपत्ति कर जमा करना शुक्रवार से शुरू कर दिया है. संपत्ति कर ऑनलाइन के साथ जोनों में जाकर ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है.

निगम के उपायुक्त राजस्व आरके डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह तथा निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पिछले सत्र में संपत्ति कर जमा होने के उपरांत सिस्टम को अपडेट किया जा रहा. सिस्टम अपडेट होने के बाद शुक्रवार से संपत्ति कर जमा करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. अप्रैल माह के अंत तक संपत्ति जमा करने पर करदाताओं को सवा छह प्रतिशत की छूट दी जाएगी.