नेशनल हाइवे में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आरंग के नेशनल हाइवे-53 में अकोली रोड ओवरब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार शख्स की मौत हो गई। वहीं उसका 13 साल का बेटा घायल हो गया है. आरंग पुलिस के मुताबिक, महासमुंद के जामुली का रहने वाला पदमन साहू (34 वर्ष) रायपुर के दोन्देखुर्द में राइस मिल में काम करता था. पदमन अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से अपने गांव जामुली महासमुंद के लिए निकला था.

इसी दौरान आरंग नेशनल हाईवे-53 के अकोली रोड ओवरब्रिज के पास रायपुर से महासमुंद की ओर जा रही ट्रक ने मोटर साइकिल को रौंद दिया. हादसे में पदमन साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसका 13 वर्षीय बेटा दूर छिटक कर घायल हो गया है. जिसका आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

आरंग पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. मामले में अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version