कुदरत का कहरः खेत में काम कर रहे 7 लोग पर गिरी बिजली, घायलों का इलाज जारी

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर. जिले के ग्राम पंचायत जाबर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव ने सूझबूझ दिखाते हुए जिला अस्पताल तक पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई. ग्रामीण बारिश से बचने के लिए खेत के किनारे एक घर का सहारा लेकर बैठे थे, जिनमें से कुछ लोग मोबाइल भी चला रहे. इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सभी लोग झुलस गए.

घटना की जानकारी जैसे ही जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव को लगी तो उन्होंने 108 की मदद से सभी को हॉस्पिटल तक पहुंचाया और खुद भी हॉस्पिटल जाकर उनके बेहतर इलाज हेतु दिशा-निर्देश दिए. उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 7 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है और सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.