नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को नारायणपुर में कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप की रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों पर नक्सलियों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में आईटीबीपी की दो जवान के घायल होने की सूचना थी, बताया जा रहा हैं घायल में से एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम शिव कुमार मीणा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर कि आमदाई घाटी और शिव मंदिर के बीच नक्सली और सुरक्षा बल के जवानों के बीच चल रही इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से भी जवाबी करवाई की गई हैं। इस घटाना की पुष्टी नारायणपुर के ए एस पी नीरज चंद्राकर ने की है।