महासमुंद। छत्तीसगढ़ करण महंती समाज के भवन में शेड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण बहुत से विकास कार्य पिछड़ गया है। इससे कार्य में देर हुई है। स्थिति को सामान्य होने में और वक्त लग सकता है।
सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 22 स्थित छत्तीसगढ़ करण महंती सामाजिक भवन के प्रथम तल में शेड निर्माण कार्य का मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य की शुरुआत की। एक सादे समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा वर्तमान परिषद द्वारा शहर को बेहतर सुविधाएं देने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दूसरे फेज से गुजर चुकें हैं। जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है और इसे लौटने में समय भी लगेगा। इस लिए शेड निर्माण कार्य में देर हुई है।
इस अवसर पर भाजपा नेता पवन वर्मा, संतोष वर्मा, पूर्व पार्षद कपिल साहू, समाज प्रमुख मनोहर महंती, संजय महंती, प्रभात महंती, पवित्र महंती, किशोर महंती, प्रकाश महंती, अमित महंती, कल्याण पटनायक, रिक्की महंती, प्रीति महंती, पुष्पांजलि महंती, रिंकू पटनायक, विकास महंती, संतोष यादव उपस्थित थे।