नक्सली उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में संयुक्त पुलिस दल को नक्सली उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय किया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि जिला आरक्षी बल, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की यंग प्लाटून नहाड़ी गांव की ओर निकली थी। इसी दौरान हिड़मा गांव के समीप के समीप जवानों को संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया। जवानों को सडक़ के बीच में बिजली का तार नजर आया।

जिसे सतर्कता पूर्वक खोदने पर आईईडी मिला। गौरतलब है कि उक्त आईईडी पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था गया था। जिससे पुलिस फोर्स को क्षति पहुंचाई जा सके, परंतु पुलिस के जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। इसके साथ ही नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक झोला मिला। जिसमें नक्सली कैप, नक्सली साहित्य, दवाएं और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई।

 

Exit mobile version