भारत बंद से पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 8 वाहनों में लगाई आग

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. उससे ठीक एक दिन पहले सुकमा जिले के एनएच-30 पर जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने ट्रक समेत 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान एक बस ने रिवर्स कर अपने आप को बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सली एर्राबोर पहुंचे थे. वहां मौजूद वाहनों के ड्राइवर को धमकी देकर भगा दिया. उसके बाद वाहनों की डीजल टंकी फोडकर आगजनी की. इस दौरान एर्राबोर के स्थानीय युवक उस घटना को देख रहे थे, उन्हें भी तीर, धनुष और पत्थरों से खदेड़ने की खबर है. वारदात के बाद सभी वाहन चालक एर्राबोर थाना पहुंचे हुए हैं. एसपी के एल ध्रुव ने कहा कि आगजनी की सूचना है. फोर्स मौके के लिए रवाना की गई है.

इसके अलावा नक्सलियों ने एनएच-30 के पेंटा ग्राम के पास सड़क जाम कर दिया है. पेंटा पुल के पास साइड डिवाइडर लगाकर कुछ ही दूरी पर पेड़ गिराए जाने की भी खबर है. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. उससे पहले ही अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.