गरहाडीह गौरगांव मार्ग पर नक्सलियों ने गिराया पेड़, मार्ग किया अवरूध्द

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। क्षेत्र मे अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाते हुए सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने राजापड़ाव क्षेत्र के गरहाडीह गौरगांव मार्ग पर पेड़ काटकर अपनी मौजूदगी को दर्शातें माओवादी स्थापना दिवस मनाने आव्हान किया। मैनपुर से लगभग 35 किमी दूर शोभा थाना अन्तर्गत ग्राम गरहाडीह गौरगांव मार्ग पर माओवादियों ने पेड़ काटकर मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे आने जाने वाले राहगीरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे से मंगलवार सुबह 4 बजे के बीच अज्ञात नक्सलियो ने गरहाडीह गौरगांव मार्ग के बीच सोंढुर पुलिया के पास मार्ग के बीचो बीच पेड़ गिराते हुए बैनर पोस्टर भी लगाये है नक्सलियों द्वारा छोड़े गये बैनर पोस्टर में दिनांक 21 से 27 सितंबर तक माओवादी द्वारा अपना 18 वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है जिसे मौके पर पहुंची शोभा थाना पुलिस टीम, सीआरपीएफ के जवानो ने तुरंत जब्त कर लिया साथ ही गिराये गये वृक्ष को हटाकर आवागमन बहाल किया गया है। पुलिस द्वारा सर्चिग जारी है उक्त घटना के पीछे माओवादी उदंती एरिया कमेटी ने अपना हाथ बताया है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता ने चर्चा में बताया कि आज सुबह सूचना मिली की अज्ञात नक्सलियों द्वारा शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के गरहाडीह और गौरगांव के बीच पेड़ गिराकर बैनर पोस्टर लगाये है सूचना मिलते ही पुलिस आज सुबह घटना स्थल पहुंचे आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग कर बैनर पोस्टर जब्त किया और पेड़ हटाकर आवागमन बहाल किया पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है एवं इस घटना के पीछे माओवादी उदंती एरिया कमेटी ने अपना हाथ बताया है।