नक्सलियों ने 6 वाहनों को किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। माओवादियों के सक्रियता बीते दिनों की अपेक्षा इलाके में काफी बड़ती जा रही है। एक के बाद एक वे छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत को कायम रखना चाहते हैं। कभी आईआईडी विस्फोट, कभी ग्रामीणों की हत्या तो कभी आगजनी। अब ऐसी खबर आ रही है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिा में हैं। खबर ये भी है कि माओवादियों ने 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जिन वाहनों को आग के हवाले किया है उनमें जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर और डोजर शामिल है। ये सभी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में लगे थे। आगजनी की इस घटना के बाद सड़क निर्माण का कार्य रूक गया है।

आगजनी की घटना फरसेगढ़ थाना क्षेत्र आलवाड़ा गांव की है। हालांकि अभी तक पुलिस मामले की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों के माध्यम से ऐसी सूचना मिली है। फिलहाल लिखित शिकायत नहीं आई है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।