नक्सलियों ने मशीन में आगज़नी कर मजदूरों को बेरहमी से पीटा

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सुकमा जिले के कोंटा के पास एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. नक्सलियों ने यह घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा के पास अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाने के बाद तीन मजदरों की जमकर पिटाई की. इसके बाद एक ट्रैक्टर भी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि निजी खेत के कार्य में ट्रैक्टर और जेसीबी लगा था.

घटना की पुष्टि कोंटा एसडीओपी ने की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण जेसीबी और ट्रैक्टर से खेत बना रहा था. तभी नक्सली आ धमके और मजदूरों से मारपीट कर जेसीबी में आग लगा दी. अपने साथ ट्रैक्टर ले गए.