जेसीबी, पोकलेन और ट्रैक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले से सटे गढ़चिरौली जिले के अंदरूनी गांव में सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी। साथ ही मजदूरों को दोबारा काम नहीं चालू करने की धमकी भी दी। लंबे समय बाद गढ़चिरौली में नक्सलियों ने वारदात कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के एक गांव में नक्सलियों ने उपद्रव करते सडक़ निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि दर्जनभर से अधिक नक्सली सडक़ निर्माण कार्य स्थल पर रात के समय पहुंचे और मजदूरों को धमकाते अलग खड़ा कर दिया। वहीं सडक़ निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, एक पोकलेन तथा दो ट्रेक्टर व दोपहिया वाहनों को आग लगा दी।

इस घटना से सडक़ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दशहत छा गई। नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाने के बाद मजदूरों को दोबारा कार्य शुरू नहीं करने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी के बाद मजदूरों ने अपना काम बंद कर दिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।