गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 बटा. एवं सीआरपीएफ 211 की संयुक्त कार्यवाही
पूरन मेश्राम/मैनपुर।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन (धमतरी गरियाबंद-नुआपाडा डिवीजन) के माओवादियों द्वारा विस्तारवादी नीति तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी से लगे पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक समाग्री सहित ग्रामीणों एवं कारोबारियों को डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूले गये नगद राशि डम्प कर रखा गया था। जिसके संबंध में स्थानीय सूचना तंत्रो के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुये निखिल राखेचा पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में दिनांक 20.03.2025 को जिला मुख्यालय गरियाबंद से डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, सउनि निरीक्षक भानु प्रताप ध्रुव, एसटीएफ टीम, कोबरा 207, सीआरपीएफ, ई-30 आप्स टीम एवं बीडीएस की संयुक्त पार्टीयों द्वारा थाना मैनपुर के ग्राम पण्डरीपानी जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सचिंग के लिए रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान दिनांक 20.03.2025 के करीबन 11:00 बजे, प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंँचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च करते हुये आसपास चेक करने पर एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डम्प की जानकारी हुई, उक्त जगह की खुदाई करने पर एक सफेद रंग के बोरी के अंदर लगभग 05 किलो का एक स्टील डिब्बा मिला जिसके अन्दर नीले रंग की झिल्ली में 08 लाख रूपया एवं 13 नग ज्वलनशील जलेटिन विस्फोटक तथा नक्सली बैनर, डायरी, कापी, साहित्य बरामद कर नक्सलियों के घातक एवं विस्तारवादी नीति को गरियाबंद पुलिस द्वारा नकाम करने में सफलता प्राप्त हुई। जिस पर थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।