नव निर्वाचित सरपंच ने ग्राम अचानपुर रंगमंच निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर- ग्राम पंचायत मैनपुरखुर्द के आश्रित ग्राम अचानपुर में बुधवार को ग्राम पंचायत मैनपुर के नवनिर्वाचित सरपंच हनिता नायक ने रंगमंच निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने कहा लंबे समय से यहां रंगमंच निर्माण की मांग किया जा रहा था रंगमंच के निर्माण होने से गांव के विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित करने में आसानी होगी। उन्होने सभी ग्राम पंचायत वासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले पांच सालों में मैनपुर में विकास के नये आयाम गढ़ेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम के झाखर किसन नागेश, उपसरपंच अनिश सोलंकी, पंच शंकर ठाकुर, बलदेव नायक, भागवती श्रीवास्तव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Exit mobile version