एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार आएंगी छत्तीसगढ़, नंद कुमार साय बोले -पारंपरिक अंदाज में होगा भव्य स्वागत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 15 जुलाई को राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। इसको लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। आदिवासी राष्ट्रपति के मुद्दे को लेकर बीजेपी के नेता कांग्रेस से समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। आज इसी विषय पर बीजेपी नेता नंदकुमार साय और केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता ली। नंदकुमार साय ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर जनजाति समुदाय के लोग भव्य स्वागत करेंगे। साथ ही पारंपरिक अंदाज में द्रोपति मुर्मू का भव्य स्वागत होगा।

नंदकुमार साय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस हो रही है। राष्ट्रपति चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, संगमा के समय हम सफल नहीं हुए थे । नंदकुमार साय ने कहा कि अब दो वर्ग यानी नारी जगत को मुर्मू नेतृत्व कर रही हैं, दूसरी अनुसूचित जनजाति समाज को नेतृत्व कर रहीं हैं । अनुसूचित जनजाति वर्ग को द्रौपदी मुर्मू के कारण सम्मान मिल रहा है।

अनुसूचित जनजाति हिंदुस्तान में समाज का प्रतिशत बहुत बड़ा 12 प्रतिशत है । भाजपा लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, अटल जी ने एससीऔर एसटी के लिए अलग अलग आयोग बनाया था। अनुसूचित जनजाति को खड़ा करने का भाजपा ने लगातार प्रयास किया, द्रौपदी मुर्मू ने सभी क्षेत्रों को प्रतिष्ठा प्रदान की है।